9 महीना से फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लदनियां थाना के एएसआई सच्चिदानंद सिंह ने शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना पर 9 माह से फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी पप्पू यादव को मधुबनी सदर अस्पताल समीप गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने इस बाबत पूछने पर बताया कि गिरफ्तार आरोपी पप्पू यादव इसी थाना क्षेत्र के सिधपकला गांव का रहने वाला है। इनके विरुद्ध गांव के ही नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने का आरोप है।