शहरो की भाती अब गांव में भी प्री-वेडिंग का क्रेज़
सहरों की भाती अब गांव में भी नवयुवक एवम नवयुबतियो में शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाने की उत्सुकता देखी जा रही है lहाल ही में Shree Laxmi Production के द्वारा मधुबनी ज़िले के राजनगर और अन्य जगहो पर प्री -वेडिंग शूट किया गया l
कैमरा संचालन गोविन्द कुमार एवं रंजीत शर्मा का था वहीं निर्देशन केशव कुमार का था. पोस्ट प्रोडक्शन का काम श्री लक्ष्मी प्रोडक्शन के कार्यालय में संपन्न हुआ |शादी से पहले इस तरह की रोमांचित कर देने वाली फ़िल्मी गाने पर अपनी अभिनय की प्रतिभा को देख प्री- वेडिंग बनवाने वाले भी काफी खुश थे |
रीता न्यूज़ से बात के क्रम में उन्होंने कहा के समय के साथ बदवाव जरुरी है, समय के साथ युवा वर्ग खुद को बदल रहे है जिसको देखते हुए प्री- वेडिंग अभी के युवाओ की खासी डिमांड पर है |
प्रस्तुत है प्री – वेडिंग का लिंक