नल-जल की राशि वशूली में तेजी लाने का निर्देश
मोहन झा,खजौली
खजौली विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड के कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न पंचायत के विभिन्न वार्डों में नल से की जा रही जलापूर्ति की राशि वशूली में तेजी लाने का निदेश दिया गया। प्रखंड के तीन वार्डों में ही अबतक राशि वशूली शुरु किये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
वहीं खराब पड़े नल को दुरुस्त कर नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने का भी निदेश उन्होंने दिया। बैठक में पूर्ण योजनाओं का एमबी निश्चय पोर्टल पर अपलोड करने, अभिलेख संधारण के कार्य में तेजी लाने, वशूली जा रही नल-जल की राशि को वार्ड क्रियान्वयन समिति की खाते में जमा कराने, बचे हुए वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन समिति का गठन करवाने, पेंशन योजना के अवशेष लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण कार्य पूर्ण करने, जन्म-मृत्यु के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के स्थल चयन का प्रस्ताव वार्ड से प्राप्त कर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा की विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में पंचायत सचिव सुधाकर झा, रामदेव साहु, राम चन्द्र यादव, लेखापाल शशि कुमारी, तकनीकी सहायक अविनाश कुमार, सुजाता कुमारी, मो. अबूजर, मो. अजीबुल आदि उपस्थित थे।