अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जनता दल यू के ह्रदय है:-सांसद आर पी मंडल
मोहन झा,मधुबनी
जनता दल यू जिला कार्यालय चंद्रा कंपलेक्स राटी मधुबनी में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के बीच में मनोनयन पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह जिला अध्यक्ष रामनरेश चौपाल के अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झंझारपुर के सांसद आर पी मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जनता दल यू के ह्रदय है। इस समाज को आगे किए बगैर विकास की बात करना बेईमानी है मैं जब से सांसद बना हूं इस समाज के जो भी साथी आते हैं मेरे पास सर्वप्रथम सहृदय उनको मदद करता हूं आज दलित महादलितों के विकास का जो दीया जलाया गया है वह माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का देन है। अनुसूचित जाति के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाएं पंचायत में पंचायत मित्र, टोले में टोला सेवक, अनुसूचित जाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना में आरक्षण की सुविधा, पंचायती राज व्यवस्था में भी आरक्षण जिससे समाज के कुछ लोग जो सामान्य तत्व हैं मुख्यमंत्री जी से खफा भी रहते हैं पंचायत में आरक्षण व्यवस्था होने के कारण जिस पंचायत में दलित की आबादी कम भी है वहां पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण के बदौलत वह चुनाव जीतकर आते हैं एवं अपने समाज का विकास करते है। यह सब माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का देन है। मैं सांसद कम पार्टी का कार्यकर्ता ज्यादा हू।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा की साथियों आज हम लोगों को अपनी ताकत अधिकार के रक्षा के लिए एकजुटता बनाना होगा इस देश में कुछ षड्यंत्रकारी तत्व समाज में जाति धर्म – विभेद पैदा कर हमारी ताकत को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष रामनरेश चौपाल जी ने कहा जब से मुझे इस प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी मिला है मैं गांवमें, टोले में जाकर अपने समाज के लोगों को संगठित करने का काम कर रहा हूं। इस अवसर पर किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, राजदेव सिंह, सत्यनारायण यादव, जयवंस कुमार राम, महेंद्र चौपाल, राम नारायण दास, लक्ष्मण राम, जय नारायण राम, रामविलास सदाय, भावेश्वर पासवान, नेती चौपाल, अरविंद चौपाल, मनोज कुमार दास, फुलेश्वर सदा, प्रमोद चौपाल, राज कपूर सदा, मकसूदन चौपाल, दुखी पासवान, रंजीत दास, इंद्रनारायण राम, रामचंद्र चौपाल, गंगाराम, अरुण चौपाल, सुभाष पासवान, भुवनेश्वर पासवान, महताब आलम, राजा चौधरी, हरिओम सिंह आदि सैकड़ों साथी मौजूद थे मंच संचालन जिला प्रवक्ता प्रभात रंजन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यालय प्रभारी भरत चौधरी ने किया।