पूजा पंडालों एवं मंदिर परिसरों में अश्लील गीतों पर लगेगा प्रतिबंध:-मिथिला वाहिनी
मधुबनी
मोहन झा
मिथिला वाहिनी की झंझारपुर जिला इकाई की बैठक हनुमान मंदिर बेलाराही झंझारपुर के परिसर में की गई । जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख राजकुमार मंडल ने किया। बैठक में जिला संगठन द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा की गई साथ ही आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता और सदस्यों द्वारा कुछ सुझाव आये जिस पर उपस्थित सभी लोगों द्वारा पारित कर उस पर कार्य करने का निर्णय लिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से अभी पूजा का महीना शुरू होने वाला है जिसमें पूजा की सुरक्षा, सफाई व्यवस्था सहित अपनी संस्कृति और मिथिला मैथिली के प्रचार प्रसार हेतु अधिक से अधिक पूजा स्थल पर जा कर पूजा समिति से संपर्क कर उनसे आग्रह करना कि वह अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मैथिली कार्यक्रमों को स्थान दे साथ ही अश्लीलता परोसने वाले कार्यक्रमों और गीतों पर रोक लगावें। झंझारपुर नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में जल जमाव और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मिथिला वाहिनी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से फागिंग मशीन के द्वारा कीटनाशक मच्छर नाशक छिड़काव का आग्रह किया गया था किन्तु अभी तक उस पर कार्य नहीं हुआ अतः वरीय पदाधिकारी से बात कर लोगों की सुरक्षा और स्वस्थता के दृष्टिकोण से अविलंब छिड़काव हो उसके लिए प्रयास करना, पूजा के महीना को देखते हुए लोगों में आस्था और विश्वास दिलाने के हेतु दीवाल लेखन और विभिन्न माध्यमों से शुभकामना संदेश देना साथ ही उसमें यह ध्यान रखना कि शुभकामना संदेश मैथिली भाषा में हो । बैठक में मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव भी उपस्थित रहे उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मिथिला वाहिनी के विचारधारा और कार्यों से धीरे-धीरे कई संगठन और लोग प्रभावित हो रहे हैं तथा उस पर कार्य भी कर रहे हैं। बैठक में सतीश कुमार मिश्र, लक्ष्मण सदाय, मनोज केजरीवाल, राजेंद्र सदाय, रुदल मंडल, अर्जुन राय सहित अन्य कार्यकर्ता और सहयोगी उपस्थित थे।