जनता दरबार में फरियादियों की सुनी शिकायत, ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन
मोहन झा, रीता न्यूज़
जिला आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार अपने कार्यालय कक्ष में जिले से आए आम नागरिकों की शिकायत को सुना और अधिक से अधिक शिकायत कर्ताओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किए। आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जनता दरबार में जिले से आए सभी शिकायत कर्ताओं की समस्या को सुनकर उनको तुरंत कार्रवाई करने की व्यवस्था करता रहा हूं उन्होंने कहा कि जनता दरबार में ही पुलिस विभाग के अधिकारी भी अपनी समस्या को लेकर आते हैं और उनका निष्पादन करते हैं। उन्होंने कहा कि 1 सौ से अधिक लोगों का समस्या को सुना गया है और अधिकांश लोगों की समस्या का समाधान भी किया गया है। आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार बताया कि आने वाले शारदीय नवरात्रा को पूरे जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील भी किए।