सैकड़ो बीमारियों की जड़ गंदगी, स्वच्छता को दे प्राथमिकता

0
स्वच्छता अभियान चलाते अधिकारी
मधुबनी
नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नमामि गंगे अंतर्गत 15 से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम मधुबनी द्वारा मध्य विद्यालय, सहुआ में स्वच्छता अभियान (श्रमदान), चित्रकारी प्रतियोगिता, स्वच्छता शपथ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आनंद अंकित, जिला परियोजना पदाधिकारी, नमामि गंगे मधुबनी ने कहा कि सैकड़ो बीमारियों की जड़ गंदगी है, जो हमसे ही फैलती है और हम ही इसे दूर कर सकते हैं। जब तक हम सभी मिलकर अपने आसपास को स्वच्छ नहीं रखेंगे तब तक ऐसे अभियानों की सफलता संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इसे एक जन आंदोलन बनाने का प्रयास कर रही है।वही स्वच्छता शपथ दिलाते हुए स्वच्छता पदाधिकारी, अमिताभ गुँजन, नगर निगम मधुबनी ने कहा कि नदियों की अविरलता, निर्मलता तथा पवित्रता तभी कायम रह पाएगी जब तक हम सभी दृढ़ प्रतिज्ञ होकर इसके सफाई के लिए कार्य नहीं करेंगे  साथ ही हम नदी तालाबों एवं विभिन्न जल स्रोतों को गंदा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम विगत कुछ दिनों से लगातार विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चल रही है और आगे भी चलती रहेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों के भीतर बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। वहीं मौके पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही अगले अन्य तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर नगर निगम मधुबनी के स्वच्छता साथी इंद्रदेव कुमार, कन्हैया कुमार, अविनाश चौधरी, मनीष रंजन, मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार ,उमेश कुमार, पुष्पान कुमार चौधरी, देवकला देवी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक कन्हैया मिश्रा ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!