ट्रैक्टर ट्रेलर की भार क्षमता 5 टन से बढ़ाकर 7 टन करने की मांग 

0
मांग पत्र देते अधिकारी को
मधुबनी
जिला ईंट निर्माता संघ द्वारा मधुबनी जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम को एक आवेदन दिया गया । आवेदन पत्र में ट्रैक्टर ट्रेलर की भार क्षमता 5 टन से बढ़ाकर 7 टन करने की मांग की गई है । संघ के जिला अध्यक्ष महेश कुमार महतो, संरक्षक लालबाबू राजदेव, प्रदेश महासचिव मोती कुमार धिरासारिया के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने जिला परिवहन पदाधिकारी से मांग की कि भारत सरकार के राजपत्र की अधिसूचना दिनांक 6/8 /2018 के द्वारा दो टायर के साथ एक धूरी को अधिकतम सुरक्षित दूरी भार 7 टन किया गया है । परंतु आज तक जिला परिवहन कार्यालय मधुबनी द्वारा 5 टन का ही परमिट दिया जा रहा है । जिसके कारण ओवरलोडिंग का चालान काटा जा रहा है । शिष्टमंडल में शामिल ईंट भट्ठा संचालको का कहना है कि भारत सरकार के अधिसूचना के आलोक में ट्रैक्टर ट्रेलर को 7 टन भार का परमिट देने की कृपा की जाए । शिष्टमंडल में शामिल जिला अध्यक्ष महेश कुमार महतो, संरक्षक लाल बाबू, गौतम झा, रणधीर कुमार मांझी, दुर्गानंद मांझी, बिश्वजीत आनंद, धर्मनाथ  मांझी, प्रमोद कुमार अमर, अमित नेमानी, गौरव सुराणा, मोती कुमार धीरासारिया, कैलाश राजपाल सहित दर्जनों ईंट भट्ठा मालिक शामिल थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!