मदनी पब्लिक स्कूल संग्राम के बच्चों ने पहलगाम आतंकी हमला के शहीदों को दिया श्रद्धांजलि

0
बच्चों ने दी श्रद्धांजलि
अड़रियासंग्राम(मधुबनी)
मदनी पब्लिक स्कूल संग्राम के कैम्पस में सेकड़ो छात्र / छात्रा एवं गाँव के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा पहलगाम आतंकी हमला में शहीद हुए व्यक्ति को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया । विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद सादुल्लाह ने बताया कि आतंकी हमला में शहीद परिवार को इस्वर धैर्य दें और अपनों के खोने का गम सहने की शक्ति दें । समय आ गया है कि इस कायरतापूर्ण हमला के लिए जिम्मेदार आतंकियों को करारा जवाब देने का ऐसी सजा दी जाय कि भविष्य में मेरे देश के तरफ गन्दी निगाहों से देखने की जुर्रत नहीं कर सके । आतंकियों की कोई जाती मजहब नहीं है । आतंकी मानवता का दुश्मन रहा है और आज भी है । आतंकी अपने गंदे हरकत से तभी बाज आयेंगे जब हमलोग उसको उसी के भाषा में जवाब देंगे । इस पृथ्वी पर जितनी कठोर से कठोर सजा हो वो सजा इस आतंकी को देना चाहिए ताकि उसका आने वाला पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखे और फिर कभी मेरे देश ऊपर अपनी गंदी निगाह डालने की हिम्मत नहीं कर सके । एकजुटता / मजबूती के साथ आतंकवाद को जबाव देने का समय आ गया है । कहा कि हम सभी देश वासी अपनी सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं । श्रद्धांजलि सभा में मो. जफरूल्लाह, अंजर हुसैन, निर्मल कुमार, पूजा देवी, खुशबू कुमारी, मो. रब्बानी, इरसाद आलम, वसिमुल हक, श्रवण कुमार महतो, गुड्डू कुमार महतो, अब्दुल माजिद आदि उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!