मिथिला के हनुमान हैं सांंसद संजय झा :– ठक्को राय

प्रधानमंत्री को अभिवादन करते नेता
अड़रियासंग्राम(मधुबनी)
मिथिला के साथ – साथ संपूर्ण बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 13,480 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात दी है, जो इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मिल का पत्थर साबित होगा । जदयू झंझारपुर के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस – सूत्री उपाध्यक्ष ठक्को राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी से दो मिनट के शिष्टाचार मुलाकात में मैने संपूर्ण झंझारपुर प्रखंड वासियों एवं जदयू परिवार के ओर से उनका अभिनंदन और स्वागत किया और यहां आने के लिए आभार प्रकट किया । पहलगांव आतंकी हमले पर चर्चा करने पर प्रधानमंत्री जी भावुक होकर बोले हमारी संवेदनाएं उन सभी परिवार के साथ हैं जिन्होंने अपने परिवार को खोया है, जिन्होंने भी इस प्रकार की हृदयविदारक घटना को अंजाम दिया है या जिसकी भी संलिप्तता इसमें हैं उन्हें कल्पना से अधिक विकराल सजा मिलेगी । कहा कि धरती के अंतिम छोड़ तक आतंकवाद का नामो निशान मिटा दूंगा बस आप लोग मेरे साथ धैर्य बनाकर रहिए और आगे बढ़ गए । बता दें कि मृतकों के परिवार 6 – 6 लाख मुआवजा देगी सरकार । जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि राम रूपी मोदी एवं लक्ष्मण रूपी नीतीश को हनुमान रूपी संजय ने अपने कंधे पर बैठाकर मिथिला के पावन भूमि एवं प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बाबा विदेश्वरस्थान तक लाने का काम किया और लगभग 14,000 करोड़ का सौगात दिलाने का काम किया, इसके लिए हम सब उनका आभारी हैं । श्री राय ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा ने दिन – रात एक करके जनसंपर्क और सभाएं किए । इस कार्यक्रम में लगभग चार लाख से अधिक की संख्याओं में लोग आए थे इसका संपूर्ण श्रेय उनको जाता हैं । साथ ही साथ सांसद रामप्रीत मंडल, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह, सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष, पंचायत प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष ने भी कड़ी मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय दिया, इसके लिए मैं इन सबका आभारी हूं ।