झंझारपुर में हाथों में तख्तियां, दिलों में शोक लिए सड़क पर आमजनों ने किया पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल

0
प्रदर्शन करते
अड़रियासंग्राम 
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देर शाम लोगों ने झंझारपुर की सड़कों पर उतर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की । लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्टों की हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया । प्रदर्शनकारी कैंडल मार्च के साथ राम चौक, थाना चौक, बाजार समिति, मदरसा चौक होते हुए लंगड़ा चौक स्थित अंबेडकर स्मारक के पास सभा में तब्दील हो गई । सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद झा ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग करते हुए इस नरसंहार के प्रति अपना विरोध जाहिर किया । उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए । प्रदर्शनकारी हाथ में जस्टिस फॉर पहलगाम अटैक विक्टिम्स, ऐसा आतंक नहीं सहेगा हिंदुस्तान, पीड़ितों को न्याय दो आदि स्लोगन लिखे पट्टी लिए थे । मृतक टूरिस्टों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मांग की अब ऐसी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे यह झगड़ा हमेशा के लिए समाप्त हो जाए । गुलाम कश्मीर को भारत में शामिल करना ही मृतकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी । सभा के दौरान “हिंदू नरसंहार बंद करो” के नारे से गूंजते रहे । प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित किये जाने की मांग की । सभी उपस्थित सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूर्णीय और असामयिक क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे । लोगों ने शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा । कैंडल मार्च का नेतृत्व समाजसेवी मोहम्मद रहमतुल्ला ने किया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!