बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री::- नीतीश कुमार

0
संबोधन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मधुबनी
पंचायती राज दिवस के अवसर पर झंझारपुर (मधुबनी) में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने  संबोधन कहा,की “दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की मृत्यु हो गई, जो काफी दुखद है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है। हम शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम आपके साथ हैं और पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है।“उन्होंने कहा कि बिहार में जब हमलोगों की सरकार बनी तो वर्ष 2006 में पंचायती राज और 2007 में नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशतआरक्षण दिया गया। सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। अब तक 1639 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो गया है। शेष भवनों का निर्माण भी इस वर्ष पूरा हो जाएगा।उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में हमलोगों को मौका मिला, तब से बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में विकास के काम तेजी से कराये गये हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा 2024 के बजट में बिहार के विकास के लिए विशेष सहायता के रूप में बड़ी राशि देने की घोषणा की गई। फिर इस साल के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता, राष्ट्रीय स्तर के खाद्य प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना एवं पटना आईआईटी के विस्तार की घोषणा की गई है।उन्होंने कहा कि आगामी 4 मई से होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ के आयोजन का जिम्मा भी बिहार को मिला है। यह खुशी की बात है। बिहार अभी खूब आगे बढ़ेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!