आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मधुबनी
मोहन झा
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी जिले के बिदेश्वर स्थान में गुरुवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित करने आए थे उन्होंने अपना संबोधन प्रारंभ करने से पहले उपस्थित जन समूह को कहा कि कार्यक्रम शुरू करने से पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत लोगों की स्मृति में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार मधुबनी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच से उन्होंने न सिर्फ बिहार बल्कि पूरी दुनिया को साफ शब्दों में बता दिया कि भारत हमला करने वाले आतंकियों और उनके आकाओं को किसी भी कीमत पर छोड़ेगा नहीं और उनके खिलाफ बहुत बड़ा एक्शन लिया जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी इस हमले के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। बिहार के मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकियों और आतंक की साजिश रचने वाले पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह हमला किया है। उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 13,480 करोड़ रू॰ की रेलवे, विद्युत एवं गैस परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में अमृत भारत एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल और दो नई रेल सेवाओं का शुभारंभ किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं पहली किस्त दी गई। कार्यक्रम में मंत्री चिराग पासवान, मंत्री गिरिराज सिंह, मंत्री ललन सिंह, सांसद गोपाल जी ठाकुर, सांसद डॉक्टर अशोक कुमार यादव, उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश के मंत्री नीतीश मिश्रा, मदन साहनी ,उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश मंत्री मंगल पांडेये, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा ,खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, विस्फी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल, जालेल विधायक जीवेश मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी उपस्थित थे। सुरक्षा व्यवस्था में मधुबनी के जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के अलावे दरभंगा के आईजी डीआईजी भी उपस्थित थे।