प्रधानमंत्री आज मधुबनी में ,करेंगे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जनसभा को संबोधन

0
मधुबनी
मोहन झा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर प्रखंड के लोहना उत्तर पंचायत में  जनप्रतिनिधियों एवं आम जानते के बीच जनसभा को संबोधन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी में दूसरी बार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव के तहत मधुबनी हवाई अड्डे पर चुनावी सभा को संबोधन किए थे। उसके बाद दूसरी बार मधुबनी आ रहे हैं। यह कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा संचालित कार्यक्रम है। जहां बिहार के सभी जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रण देकर बुलाया गया है। वही मिथिला के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का  शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। जिसकी चर्चा की जा रही है। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए बिहार के एनडीए के सभी घटक दल कड़ी मेहनत की है । खासकर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, झंझारपुर के भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात काम किए हैं ।  वही मधुबनी के सांसद डॉक्टर अशोक कुमार यादव ,बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान ,खजौली विधायक अरूण शंकर प्रसाद, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, जाले विधायक मंत्री जीबेस मिश्रा ,विस्फी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल, ने मधुबनी जिले के विभिन्न पंचायत में भ्रमण कर लोगों को इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रण किया है। कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ,पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के अलावे दरभंगा प्रमंडल के सभी अधिकारी एवं राज्य सरकार के गृह विभाग के  अधिकारी भी कार्य स्थल पर आकर निरीक्षण कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर एन एच 27, फोर लाइन को सुबह 6:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक नो एंट्री लगा दिया गया है सिर्फ कार्यक्रम में आने वाले लोगों को सरकार के द्वारा तय किए गए नशे के आधार पर कार्यक्रम स्थल पर आने की व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस स्थल पर कार्यक्रम के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे उसे स्थल को कड़ी सुरक्षा के बीच घेरा गया है करीब 200 एकड़ जमीन को घेराबंदी की गई है जिसमें बहुत बड़ा पंडाल का निर्माण किया गया है एक लाख से अधिक कुर्सी लगाई गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!