24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के मधुबनी दौड़े को लेकर सड़क मार्ग का रूट बदला की गई वैकल्पिक व्यवस्था

0
 निर्धारित रूट नक्शा
मधुबनी
मोहन झा
24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक डाइवर्जन किया गया है। यात्री बसों और छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। आपातकालीन वाहनों रोक नहीं है। 24 को बदलेगा ट्रैफिक रूट, वैकल्पिक मार्ग तय हो चुका है। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर मालवाहक वाहन, ट्रक, बस, छोटी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग का निधारण जिला प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। दरभंगा से मधुबनी, सहरसा, सुपौल जाने के लिए यात्री वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग : यात्री बसें : 06.00 से 03.00 बजे तक दरभंगा जिले के दिल्ली मोड़ (एनएच-27)-केवटी- औंसी- रहिका- जयनगर- तेनुआही बाजार- लदनिया- लौकहा- लौकही- नरहिया (एनएच-27)- सुपौल-सहरसा। छोटे वाहन सुबह 07.00 से 03.00 बजे तक सकरी ओवर ब्रिज (एनएच-27)-घरौरा चौक- कोठी मोड- बिरौल- सहरसा- सुपौल से रूकेंगे।सुपौल, सहरसा से दरभंगा, मधुबनी जाने के लिए यात्री वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग:यात्री बसों 06.00 से 03.00 बजे तक मधुबनी जिला के नरहिया (एनएच-27) -लौकही-लौकहा-लदनिया-जयनगर-रहिका- औंसी- केवटी- दिल्ली मोड़ (दरभंगा) एनएच-27।छटे वाहन :- 07.00 से 03.00 बजे तक सुपौल जिला के भपटियाही मोड़ से सहरसा-बिरौल-कोठी मोड़-घरौरा चौक-सकरी ओवर ब्रिज (एनएच-27)दरभंगा। आपातकालीन वाहनों का आवागमन नहीं रोका जाएगा। विशेष परिस्थिति के लिए ट्रैफिक डीएसपी का नंबर 7260902540 जारी किया गया है।मुजफ्फरपुर, दरभंगा और वैशाली जिले की ओर आने जाने वाले छोटे-बड़े और मालवाहक एनएच-27 के किनारे टॉल प्लाजा व यथोचित स्थान पर प्रात: 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक रुकेंगे।यदि किसी कारणवश वाहन दरभंगा जिले में प्रवेश कर जाते हैं, तो उन्हे कमतौल मोड़ से डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्ग कमतौल-बेनीपट्टी-सहारघाट-बासोपट्टी-जयनगर-लौकहा-नरहिया-सुपौल मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा। बसें दरभंगा के दिल्ली मोड़ (एनएच-27) से डायवर्ट होकर केवटी होते हुए मधुबनी जिले के औंसी-रहिका-जयनगर-लौकहा- नरहिया (एनएच-27)-सुपौल जाने हेतु दरभंगा जिले के मार्ग पर जाएंगे।छोटे वाहन व एलएमवी वाहन सकरी ओवरब्रिज (एनएच-27) से घरौरा चौक-बेनीपुर-बिरौल होते सहरसा-सुपौल के लिए जाने वाले मार्ग पर जायेंगे। यह प्रतिबंध प्रात: 07:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक रहेगा।सहरसा की ओर से आने-जाने वाले छोटे-बड़े वाहन सकरी ओवर ब्रिज (एनएच -27) से बेनीपुर बिरौल होते सहरसा जिलान्तर्गत बलुआ पुल-सुपौल के लिए जाने वाले मार्ग पर जायेंगे। प्रतिबंध प्रात: 07:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक रहेगा। सुपौल की ओर से आने जाने वाले वाहन एनएच -27 के किनारे टॉल प्लाजा और यथोचित स्थान पर रुकेंगे। प्रतिबंध प्रात: 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक लागू रहेगा। जबकि छोटे वाहन व एलएमवी सुपौल जिला के (एनएच-27) भपटीयाही से डायवर्ट कर एसएच-56 मार्ग से सहरसा के तरफ बलुआ पुल मार्ग से जायेंगे। यह प्रतिबंध प्रात: 07:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक लागू रहेगा। अररिया की ओर से आने-जाने वाले बड़ी, मालवाहक गाड़ियों व ट्रक प्रात: 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक एनएच-27 के किनारे टॉल प्लाजा व यथोचित स्थान पर रुकेंगे। पूर्णिया से दरभंगा की ओर आने वाले वाहन को डगरूआ चौक से डायवर्ट कर बेगूसराय के लिए जाने वाले मार्ग पर जाएंगे। यह प्रतिबंध प्रात: 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक लागू रहेगा। जबकि पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) की ओर से आने वाले बड़े वाहन सुबह 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक एनएच के किनारे टॉल प्लाजा व यथोचित स्थान पर रुकेंगे। छपरा (सारण) की ओर से आने वाले वाहन एनएच के किनारे टॉल प्लाजा व यथोचित स्थान पर रुढ वदलाव है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!