मधुबनी में बिहार के अब तक का सबसे अधिक विशाल जनसभा होगी:- मंत्री नित्यानंद राय

संबोधित करते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
मधुबनी
सोमवार को होटल वाटिका के सभागार में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का पंचायती राज्य दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को मधुबनी जिला के विदेशवर स्थान में विशाल जनसभा को लेकर भाजपा जिला अधयक्ष प्रभाशूं झा जी की अध्यक्षता में विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रति निधियों की उपस्थिति में बैठक की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय का मिथिला की धरती पर मिथिला पेंटिंग पाग चादर और माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का बिहार में अब तक का सबसे अधिक विशाल जनसभा होगी। मिथिला वासीयों में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को सुनने के लिए गजब का उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है पंचायती राज्य दिवस के अवसर कई योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया जाएगा। नमो भारत का परिचालन जयनगर से पटना तक होने वाली है। पीएम और सीएम के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है इस अवसर पर सभी संगठन के लोगों को अक्षत देकर आने का निमंत्रण दिए। इस अवसर पर मधुबनी व्यवसायी संगठन, दुर्गा पूजा समिति गिलेशन बाजारभगवती स्थान सिघंनिया चौक, कोतवाली चौक, समिति कृष्णा पूजा समिति शिक्षक संघ कोचिंग, इस्कान गुरुद्वारा समिति,क्लब मधुबनी, इंद्र पूजा समिति,सर्राफा संघ मिथिला पेंटिंग ग्रामीण चिकित्सक संघ मारवाड़ी मंच ड्रग एसोसिएशन क्रिकेट एसोसिएशन भागवत कथा सुडी़ स्कूल समिति लहरियागंज काली पूजा समिति वैशय सुडी़ समाज आदि के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सांसद डा अशोक कुमार यादव ने कहा कि एनडीए गठबंधन के सभी नेता गण और कायकर्ता बन्धु मधुबनी जिला के सभी प्रखण्डो में बैठकर और सभी बूथों पर जाकर आमंत्रण पत्र बांटकरआमंत्रित कर रहे हैं। मौके पर प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, मेयर अरूण राय, देवेंद्र कुमार यादव ,सुबोध चौधरी, रंजीत यादव ,मनोज कुमार मुन्ना, सतीश ठाकुर, प्रंशात ठाकुर ,डा श्रवण कुमार पूर्व ,अमरनाथ प्रसाद ,आदित्य झा, कन्हैया साह ,लोजपा जिला अधयक्ष अनुपम राजा ,अरविंद पूर्व, हितेन्द्र ठाकुर गजेंद्र झा जिला पार्षद पिन्टू मिश्रा विनोद प्रसाद बिष्णु कुमार राउत, नागेन्द्र राउत ,अजय प्रसाद ,नगर अधयक्ष पिन्टू रौनियार ,दीपक यादव ,नागेन्द्र भारद्वाज, धुवनारायण त्रिपाठी पवन साह स्वणिर्म गुप्ता वार्ड पार्षद कविता झा ब्रदी राय प्रकाश पूर्व ,अरूण प्रसाद सहित कई कायकर्ता शामिल थे।