पीएम के मधुबनी संभावित दौरा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां हुई काफी तेज

एसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारी के साथ हुई बैठक
मधुबनी
मोहन झा
पंचायती राज दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी, झऺझारपुर के विंदेश्वर स्थान में 24अप्रैल को संभावित दौरा है। इस दौरान पीएम मोदी कई परियोजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देश एवं प्रदेश स्तर के एनडीए नेताओं का दौरा जिला में लगातार जारी है। वही कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा कार्यक्रम स्थल पर बेहतर सुविधाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशानिर्देश दीऐ है। वही एसपी योगेंद्र कुमार भी सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का दौरा कर पुलिसकर्मियों को कई दिशानिर्दे दिया है। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर जर्मन टेक्नोलॉजी द्वारा टेंट का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई जिले के लोगों के भाग लेने की संभावना को देखते हुए तकरीबन तीन से चार बड़ा पंडाल लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पंडाल में कई गैलरी बनाई जाएगी जिसमें पीएमओ, सीएमओ,अधिकारी और मीडिया के लिए अलग जगह होगी।दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनडीए के कई केंद्रीय मंत्री प्रदेश के कई मंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारी की जानकारी लेते देखे गए हैं दूसरी ओर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा मंत्री ललन सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मंत्री नितिन नवीन के अलावे स्थानीय विधायक और सांसद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने की अपील कर रहे हैं।