प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बेनीपट्टी से हजारों कार्यकर्ता लेंगे भाग::- संजीव कुमार झा मुन्ना

बैठक करते जदयू कार्यकर्ता
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड जनता दल (यू.) कार्यकर्ता की बैठक रविवार को बेनीपट्टी नगर पंचयात के पेट्रोल पम्प के निकट कार्ययाल मे हुआ । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जनता दल (यू.) के बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा बासु ने किया । बैठक को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश जनता दल (यू.) हायाघाट विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार झा मुन्ना ने कहा की आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एबं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का आगमन मधुबनी जिला के भैरव स्थान के पास होने जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री जी का मधुबनी अगमन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि मिथिला के विकास और सम्मान की बात है। खास तौर पर महिलाओं युवाओं किसनो के लिए बेहद खास होगा। यह कार्यक्रम नए सकल्प और संदेश लेकर आयेगा हमलोगो के लिए प्रधानमंत्री जी का स्वागत हमारे लिए गौरव की बात होगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए बेनीपट्टी विधानसभा प्रभारी मुरारी मोहन मिश्रा ने कहा की बेनीपट्टी प्रखंड से हजारों की संख्या मे कार्यकर्त्ता सम्मलेन मे भाग लेकर सभा को सफल बनायेगे। बैठक मे जिला जदयू महासचिव रौशन झा जी ,बैठक मे बेनीपट्टी नगर पंचायत जदयू अध्यक्ष भावेश कुमार झा, विनोद मंडल, कमल कांत ठाकुर ,फिरन चौधरी, हेमलाल शर्मा, महिंदर महतो ,संतोष कुमार राय, भरत साह, अलोक झा, पप्पू पासबान, अमित मिश्रा, कृष्णदेव महतो, शीतल प्रसाद, सिंह संतोष कुमार झा बिभूति झा राजीव कुमार शर्मा रामकिशोर पासवान ,राजदेव सहनी, सहीत अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।