अनुश्रवण समिति की बैठक में कई मुद्दों पर उठाया गया गंभीर सवाल

0
बैठक करते एसडीएम
बेनीपट्टी
अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ट में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई। सर्वप्रथम एसडीओ के द्वारा सभी सदस्यों का परिचय प्राप्त करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। सभी सदस्यों ने पूर्व के बैठक में लिए गए प्रस्ताव का अनुमोदन किया एवं जिस प्रस्ताव पर अद्यतन कार्यवाही नहीं हुई है उस पर तत्काल अमल करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी से अनुरोध किया। सदस्या शोभा भारती के द्वारा चर्चा प्रारंभ करते हुए बताया गया कि बेनीपट्टी क्षेत्र में जनवितरण सुचारू रूप से संचालित हो रहा है, यह हमलोगों के लिए संतोषप्रद विषय है। सदस्य सुजीत कुमार झा के द्वारा उपभोक्ता को सही वजन से अनाज दिए जाने की मांग किया गया। सदस्या ज्योति देवी के द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र के ब्रह्मपुरा पंचायत में लगभग 100 महादलित परिवार राशन कार्ड से वंचित है , जिसका मुख्य कारण उनका आधार कार्ड नहीं होना है। अतएव उनलोगों का आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सदस्य प्रियंका चौधरी झा के द्वारा आक्रोश प्रकट किया गया कि विगत कई बैठकों से गोदाम में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग उनके द्वारा की जाती रही है, परन्तु अद्यतन इस पर कोई भी कार्यवाई नहीं हुई। साथ ही उन्होने पेट्रोल-पंप एवं गैस गोदाम का समय-समय पर जांच करने तथा बिना जाँच के राशन कार्ड का आवेदन निरस्त किए जाने संबंधी मामला उठाया। सदस्य विष्णुदेव सिंह यादव के द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में जनवितरण पारदर्शिता के साथ संचालित हो रहे हैं , अब जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को सम्पूर्ण प्रक्रिया के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूक बनाए ताकि वे अपने अधिकार के प्रति सजग रह सके। सदस्य जयसुन्दर मिश्र एवं विजय कुमार यादव के द्वारा मांग की गई कि गैस एजेंसी होम डिलीवरी के नाम पर उपभोक्ता से अतिरिक्त राशि वसूल करती है, इसपर तत्काल रोक लगा जाए एवं डिलीवरी वाहन पर आगे-पीछे स्पष्ट अक्षरों में फ्री होम डिलीवरी लिखवाया जाए। उन्होने बेनीपट्टी गोदाम के हालात पर चिंता प्रकट करते हुए वहाँ कार्यरत अवैध कर्मी को ततकाल प्रभाव से हटाने तथा डीलर को वजन करके अनाज देने की मांग की। सदस्य डीएन आ के द्वारा गैस एजेंसी एवं गोदाम मैनेजर के कार्यकलाप पर क्षोभ प्रकट किया गया तथा इसमें अपेक्षित सुधार की मांग की गई। सदस्य बचनू मंडल के दारा बताया गया कि यह अत्यंत ही संतुष्टि का विषय है कि अधिकांश सदस्य जनवितरण से संतुष्ट है , परन्तु समय-समय पर इसकी औचक निरीक्षण किया जाना आवश्यक है। चर्चा में मुख्य पार्षद मंजू देवी , सदस्य अरुण कुमार यादव ने भी भाग लिया। सदस्यों के द्वारा उठाए गए मुद्दों पर नियमानुसार कायवाई करने का आश्वासन एसडीओ द्वारा दिया गया। बैठक में बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी एमओ , एजीएम , एएसडीओ एवं चर्चा में भाग लिए सभी सदस्य उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!