भारतीय जनता पार्टी 46 वा स्थापना दिवस मनाया

ध्वज रोपण समारोह
मधुबनी
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी का 46 वा स्थापना दिवस मनाया गया । कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा के द्वारा झंडोतोलन किया गया। इस अवसर पर जिला के सभी शक्ति केंद्र के अंतर्गत सभी बूथ पर सभी कार्यकर्ताओं के आवास पर झंडोतोलन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है कि मधुबनी जिला के सभी 10 विधानसभा सीटों पर सत प्रतिशत एनडीए की जीत सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक जिला अध्यक्ष प्रोफेसर गंगाराम झा को पाग एवं बाघ एवं डोपटा से सम्मानित किया गया। सभी कार्यकर्ताओं में मिठाई बांधकर खुशियों का इजहार किया गया दोनों कार्यालय को फूल और लारियों से सजाया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक जिला अध्यक्ष प्रोफेसर गंगाराम झा ने भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ के बारे में विस्तार से बताने का काम किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा बिहार प्रदेश परिषद के सदस्य देवेंद्र कुमार यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नित्य नूतन और चिर पुरातन के आधार पर चलती है भारतीय जनता पार्टी जहां नए कार्यकर्ताओं को सम्मान में हमेशा खड़ा रहता है वही अपने पुराने कार्यकर्ताओं के सम्मान में कभी कोई कमी नहीं छोड़ना आज इसी के आधार पर भारतीय जनता पार्टी इतनी ऊंचाई पर आई है हम सभी युवा वर्ग को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रेरणा लेकर दिन रात काम करने की आवश्यकता है कार्यक्रम में जिला महामंत्री रंजीत यादव सुबोध चौधरी सरोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतीश ठाकुर प्रमोद सिंह राधा देवी, जिला मंत्री दीप्ति राउत मृत्युंजय कुमार कुंदन, जिला कोषाध्यक्ष सरवन पूर्वे, जिला परिषद सदस्य पिंटू मिश्रा विनोद प्रसाद, संजय पांडे, अमरनाथ प्रसाद, कुंदन प्रताप सिंह, पिंटू रौनियार, प्रतिमा रंजन, आदित्य झा, नागेंद्र भारद्वाज, अशोक राम, सिवनाथ दास, रामपुकार ठाकुर, सीता देवी, सचिन झा उपस्थित रहे।