मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों का उत्सव है रामनवमी;- अमरनाथ प्रसाद

0
शोभा यात्रा
मधुबनी
रामनवमी के पावन अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन मधुबनी टाउन क्लब मैदान से किया गया। इस पावन यात्रा में हजारों की संख्या में सनातनी हिन्दू भाई एवं सैकड़ों माताएँ-बहनें पारंपरिक परिधान में, हाथों में तलवार एवं भगवा ध्वज लेकर पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ शामिल हुईं। शोभायात्रा में भक्ति संगीत, जय श्रीराम के गगनभेदी नारों और रंग-बिरंगी सांस्कृतिक झांकियों ने सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया।यह शोभायात्रा टाउन क्लब मैदान से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, शंकर चौक, बाटा चौक होते हुए पुनः टाउन क्लब में आकर भव्य रूप में संपन्न हुई। इस मौके पर प्रदेश भाजपा नेता एवं अमरनाथ प्रसाद ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, आस्था और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों का उत्सव है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को श्रीराम के चरित्र से प्रेरणा लेकर जीवन में सत्य, सेवा और संस्कार को अपनाना चाहिए।इसके पश्चात श्री अमरनाथ प्रसाद पंडौल बाजार, कोतवाली चौक और राजनगर में आयोजित शोभायात्रा में भी शामिल हुए, जहाँ हजारों श्रद्धालु उमड़े। इन शोभायात्राओं में भी माताओं और बहनों की अद्वितीय सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप विभाग सम्पर्क प्रमुख महेश कुमार साह, जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, जिला मंत्री पंकज मेहता, भाजपा नेता जनमेजय सिंह एवं जीवकान्त झा सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने किया। संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!