देर रात दो पक्षो के बीच गोलीबारी की घटना में एक गंभीर रुप से जख्मी

0
मधुबनी
रहिका थाना क्षेत्र के नाजिरपुर पेट्रोल पंप के समीप गाछी में गुरुवार की देर रात दो पक्षो के बीच गोलीबारी की घटना में एक गंभीर रुप से जख्मी बताया गया है।घटना स्थल से दो जिंदा कारतूस ,चार खोखा और गोली पुलिस बरामद की है।मिली सूचना के अनुसार गुरुवार की देर रात घटना स्थल के समीप गाछी में नशा सेवन को ले जमाबड़ा हुई कुछ देर बाद बातो बात में फायरिंग होना प्रारंभ हुआ। जिसमें कई रांउड फायरिंग होने की बात बतायी जा रहा है। अहले सुबह  बेहोशी के हालात में एक व्यक्ति को देखा गया  जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।घटना की सूचना मिलते ही.थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गंभीर रुप से जख्मी को वेहतर इलाज को ले सदर अस्पताल भेजा गया जहां से बेहतर इलाज को ले शहर के किसी निजी अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में की जा रही है।पुलिस गिरफ्त में आये गंभीर रुप से जख्मी का पहचान राहुल कुमार ऊर्फ स्वीच आफ के रुप में गई है।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया की टांग और हाथ में गोली लगी है। इसके उपर चार मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज है।उन्होंने पुष्टि करते हुये बताया कि दो गुटों में गोली बारी हुई है कितने राउंड गोली चली इसकी जानकारी नहीं है।बहरहाल पुलिस इलाजरत आरोपी से फर्द बयान के आधार पर घटना का अनुसंधान कर रही है।  फर्द बयान के आधार पर इस गोलीबारी की घटना में शामिल आरोपी को पहचान करते हुये गिरफ्तारी को ले छापेमारी पुलिस कर रही है।लगातार क्षेत्र में गोली बारी की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। इसके साथ ही थाना क्षेत्र के सुनसान जगहों पर असमाजिक तत्वों के लोगों का समय समय पर जमावड़ा बना रहता है जिसकी सूचना लोगों के बीच है लेकिन क्षेत्र में तैनात चौकीदार को नहीं रहती है या रहती है तो इसकी सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी जाती है यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!