झंझारपुर के नवानी गांव में 1973 से हो रही है चैती नवरात्र

भव्य आकर्षक मंदिर
मधुबनी
झंझारपुर अनुमंडल के नवानी गांव में चैती नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है । यहां की पूजा शैली अत्यंत विशिष्ट है । राज दरभंगा में कई विशिष्ट शाक्त साधक शासक हुए हैं । उन्होंने मिथिला में शक्ति उपासना का खूब प्रसार किया । उनके द्वारा प्रचलित विधि से ही प्रायः मिथिला में शक्ति उपासना की जाती है । नवानी गांव में सन 1972 में सहस्त्रचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया था। उसके वर्षगांठ के रूप में सन 1973 से यहां चैती नवरात्र का आयोजन होता आ रहा है । उस समय तत्कालीन भारतवर्ष के संत शिरोमणि करपात्री जी महाभाग, कौशल किशोर, हरीराम शास्त्री आदि अनेक संत महात्मा उपस्थित हुए थे । नवानी गांव में विशेष रूप से नवदुर्गा के नौ रूपों की मुर्तियां भी बनायी जाती हैं । इसके अलावा हर वर्ष यहां सतचंडी, देवी भागवत पुराण वाचन, हवणादि अनेक अनुष्ठान भी साथ साथ होते हैं । सांस्कृतिक कार्यक्रम सलहेस नाट्य, गीत संगीत के कार्यक्रम, रामझूला के साथ ही विशाल मेला का आयोजन होता है । यहां हाल के वर्ष में विशाल भव्य दर्शनीय दुर्गा मंदिर का निर्माण भी हुआ है । पूजा के संचालन के लिए समिति गठित है जिसके अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह, सचिव अरुण कुमार झा, कोषाध्यक्ष अयोध्या मंडल, सदस्य प्रकाश यादव, प्रभु कामत, खेलन महतों, चित्रशेन सिंह, नरेश सिंह, विनय सिंह, आलेख सिंह आदि हैं ।