मेघवन में दावते इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन

इफ्तार करते
बेनीपट्टी
प्रखंड के मेघवन पंचयात भवन से दक्षिण नजरा बंगली पर शनिवार 29 मार्च को रमजान के पाक माहे मुबारक के अवसर पर मेघवन पंचयात के पैक्स अध्यक्ष मो.परवेज आलम ने दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन रखा।जिसमें इलाके के सैकड़ो जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया।इस दौरान गंगा जमनी तहजीब का दिलकश नजारा लोगों को देखने को मिला।जहाँ इफ्तार में आने वाले सभी जाति धर्म के लोगों का मो.परवेज आलम व उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।इस आयोजन पर प्रखंड उप प्रमुख अशोक चौधरी के अलावा जदयू नेता धर्मेन्द्र साह,प्रेम शंकर राय,संतोष चौधरी,कलुवाही प्रमुख सज्जन सिंह,मो.सबा असगर ऊर्फ बैरिस्टर,मोअज्जम अली,फारूक अंसारी रतनेश्वर ठाकुर,उमर खालिद,विजय सहनी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इफ्तार पार्टी में भाग लिया।
ReplyForward
|