मधुबनी में 19 उर्दू अनुवादकोंको नियुक्ति पत्र दिया गया

0
नियुक्ति पत्र देते डीएम
मधुबनी 
नव नियुक्त 19 सहायक उर्दू अनुवादकों का नियुक्ति-पत्र का वितरण जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा  समाहरणालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि
सहायक उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति से राज्य की द्वितीय राज्य भाषा उर्दू का परस्पर विकास, प्रचार एवं प्रसार की गति तेज होगी। संबंधित कार्यालयों में उर्दू भाषा में आवेदन स्वीकार किये जायेंगे एवं विभाग द्वारा चलाये जा रहे उर्दू के विभिन्न प्रोग्राम को सफल बनाने में  इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों के चेहरे पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की खुशी स्पष्ट झलक रही थी। उन्होंने एक स्वर में कहा कि सहायक उर्दू अनुवादकों की बहाली माननीय मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार की उर्दू भाषा के विकास एवं प्रचार प्रसार हेतु उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है । उन्होंने राज्य की द्वितीय राजभाषा के सफल कार्यान्वयन हेतु उर्दू कर्मियों की बहाली का निर्णय लेना उर्दू भाषा के प्रति उनके दोस्ती का परिचायक है। माननीय मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार की उपस्थिति में पटना में आयोजित नियुक्ति वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। गौरतलब हो कि आज कुल 715    उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।वितरण कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने जिला उर्दू नामा पत्रिका का विमोचन भी किया। जिला पदाधिकारी द्वारा निम्नांकित कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
1.सैययद अमीर मौआवीय , समाहरणालय मधुबनी।
2.मोo इकबाल अंजुम, अनुमंडल कार्यालय, बेनीपट्टी।
3.अंजुम रेजा राही,अनुमंडल कार्यालय, जयनगर।
4.मोo नईमुल्लाह,अनुमंडल कार्यालय , मधुबनी।
 5.मोo एजाज अहमद,अनुमंडल कार्यालय, फुलपरास।
6.मोo मोसा,अनुमंडल कार्यालय,झंझारपुर।
7.अहसन रेजा, प्रखंड कार्यालय,बाबूबरही।
8.राजिया फरहीन, प्रखंड कार्यालय, रहिका।
9.मोo वाजिद हुसैन,प्रखंड कार्यालय,झंझारपुर।
10.मोo मोहसिन,प्रखंड कार्यालय, बिस्फी।
11. सलमान अहमद, प्रखंड कार्यालय,
मधेपुर।
12.मोo मुर्तुजा आजमी,अंचल कार्यालय, झंझारपुर।
13.मोo शहंशाह, प्रखंड कार्यालय,जयनगर।
14.मोo शबाब,प्रखंड कार्यालय, घोघडीहा।
15.मोo रेहान आलम, प्रखंड कार्यालय, फुलपरास।
16.वहदत जहां,अंचल कार्यालय, रहीका।
17.समामा एरम, प्रखंड कार्यालय, पंडौल।
18.मोo सैफुद्दीन अंसारी, अंचल कार्यालय, फुलपरास।
19.रवि प्रकाश चौधरी, अंचल कार्यालय, खुटौना।
उक्त अवसर पर डीपीआरओ परिमल कुमार,स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार,प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू कोषांग आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!