राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने दिलीप साह के परिजनों से किया मुलाक़ात

0
जानकारी देते विधायक
बेनीपट्टी
प्रसिद्ध व्यवसाई दिलीप साह के गायब हुए आज पांच दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन के हाथ कुछ नहीं लग पाया है।इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव रणविजय साहू  बेनीपट्टी में रूपन  साह के आवास पर आज मुलाक़ात किये और मामले का पूरा जायजा लिये इस मौके पर उन्होंने प्रेस से बात चीत कर बताया कि अगले 48 घंटे में अगर गायब व्यवसाई दिलीप साह का पता नहीं चला तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव व डीजीपी को जानकारी देंगे।उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार अपराधियों के आगोश में है आये दिन बेनीपट्टी में अपराध हो रहा और अपराधी बेलगाम घूम रहा है।उन्होंने कहा कि साहु समाज को इतना कमजोर न समझा जाय संविधानिक तरीके से इस मामले को सड़क से सदन तक लें जायेंगे और आवश्यकता पड़ी तो लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन भी किया जायेगा। इस दौरान राजद के पूर्व विधायक सह जिला पार्षद रामाशीष यादव,प्रखंड अध्यक्ष राम वरण राम, कामेश्वर यादव,अशोक कुमार यादव,अरशद अली,ललिता कुमारी,रवि कुमार प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोगों का हजूम वहाँ मौजूद था।
व्यापारी संघ ने लापता दिलीप साह को जल्द बरामद करने हेतु पुरा बाजार किया बंद
प्रसिद्ध व्यवसाई दिलीप साह के लापता हुए आज पांच दिन बीत चूका है।आज शुक्रवार 28 मार्च को इस मामले को लेकर व्यवसाई संघ ने शहर की सभी दुकानों व प्रतिष्ठानों को बंद कर अपनी नाराजगी का इजहार किया।व्यापारी संघ के लोगों ने व्यवसाई दिलीप साह का जल्द पता लगाने हेतु प्रसाशन से मांग किया है।बंद का खास असर आज पुरे बेनीपट्टी बाजार में दिखाई दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!