छात्रा सुश्री मधु कुमारी ने एकल लोक-नृत्‍य प्रतियोगिता में द्वि‍तीय स्‍थान प्राप्‍त किया

0
सम्मानित होते छात्रा
मधुबनी
बिहार दिवस 2025 के शुभ अवसर पर दिनांक 22-24 मार्च 2025 तक शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा कृष्‍ण मेमोरियल हॉल, गॉंधी मैदान, पटना में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में पाटलिपुत्र विश्‍वविद्यालय की अध्‍यक्षता में विभिन्न विश्‍वविद्यालयों जिसमें पटना विश्‍वविद्यालय, आर्यभट्ट विश्‍वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी व फरसी विश्‍वविद्यालय से संबद्ध विभिन्‍न महाविद्यालयों ने भाग लिया। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में मिथिला चित्रकला संस्‍थान, मधुबनी ने एकल नृत्‍य (सेमी कलासिकल) तथा समुह लोक नृत्‍य में चयनित होकर आर्यभट्ट ज्ञान विश्‍वविद्याय का प्रतिनिधित्‍व किया। मिथिला चित्रकला संस्‍थान, मधुबनी के स्‍नातक की छात्रा सुश्री मधु कुमारी ने एकल लोक-नृत्‍य प्रतियोगिता में द्वि‍तीय स्‍थान प्राप्‍त किया तथा समुह लोक नृत्‍य में स्‍नातक की छात्रा सुश्री मधु कुमारी, सुश्री अंजली कुमारी, सुश्री पुजा कुमारी, सुश्री मेघा झा, सुश्री कुमारी प्रेमलता एवं सुश्री सिद्धी कुमारी  द्वारा समुह लोक-नृत्‍य प्रतियोगिता में भाग लिया एवं द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त किया। छात्राओं के समुह ने मिथिला क्षेत्र की पारंपरिक लोक नृत्‍य सामा चकेबा का प्रदर्शन किया तथा दर्शकों की खूब तालिया बटोरी। यह प्रथम अवसर था जब छात्राओं ने राज्‍य स्‍तरीय सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में पुरस्‍कार प्राप्‍त कर संस्‍थान को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम के तैयारी में प्रभारी निदेशक-सह-जिला पदाधिकारी के दिशा-निर्देशन में संस्‍थान के प्रभारी प्रशासी पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार, कनीय आचार्य श्री प्रतीक प्रभाकर एवं डि०ई०ओ० मो० अरमान , विद्यार्थी दुर्गेश मंडल ,सिकंदर मुखिया, अजीत कुमार, विक्की कुमार आदि ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!