पलायन रोको नौकरी दो यात्रा बिहार के बेरोजगार युवाओं को हक और न्याय दिलाएंगी:- : इम्तियाज़ नूरानी

कन्हैया कुमार के पदयात्रा में शामिल
मधुबनी
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पलायन रोको नौकरी दो यात्रा 10 वे दिन मधुबनी में प्रवेश की इस क्रम में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी इम्तियाज नूरानी ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा का और उसके सूत्रधार कन्हैया कुमार का भव्य स्वागत अभिनंदन किया। वहीं इम्तियाज नूरानी ने कहा यह यात्रा उन नौजवानों के हक के लिए जिन्हें बिहार की डबल इंजन सरकार ने रोजगार के नाम पर सिर्फ ठगी दी और मजबूरी में अपने घर से दूर जाने का टिकट थमा दिया अब यह यात्रा सिर्फ बेरोजगार युवाओं की लड़ाई तक सीमित नहीं रही बल्कि यह हर उस परिवार की आवाज बन चुकी है। जिसने अपनों को पलायन की मजबूरी में खोया है यह आंदोलन अब पूरे बिहार के भविष्य को संभालने का संकल्प बन गया है मैं बिहार के सभी वर्गों के युवाओं से अनुरोध करता हूं के इस यात्रा की क्रांति में हिस्सा लेकर बिहार की तस्वीर बदलने के लिए अपना योगदान दें और अपने बिहार के विकास हेतु एक मजबूत सरकार का चयन करें वर्तमान सरकार के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है वह बिहार के युवाओं को बिहार की आवाम को धर्म की आर में हिंदू मुस्लिम कर के जरूरी मुद्दों से भटका नौजवान रही है आज बिहार में शिक्षा की स्वास्थ्य की रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है मगर सरकार का इस पर कहीं ध्यान नहीं दे रही है मुझे पूरा विश्वास है कि यह यात्रा बिहार के करोड़ों युवाओं को सका अधिकार दिलायेंगी.।