फुलपरास की धरती पूर्व से ही समाजवादी की धरती रही है::- पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद

0

oplus_0

कार्यक्रम में उपस्थित देवेंद्र प्रसाद
फुलपरास
समाजवादी विचारक अनुमंडल मुख्यालय के लोहिया आश्रम में जयंती समारोह मनाई गई । वहीं व लोहिया चौक स्थित डा राम मनोहर लोहिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत लोहिया आश्रम से समाजवादी समागम पदयात्रा करते हुए लोहिया चौक पहुंच कर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा तीन माह के अंदर ही स्व जननायक कर्पूरी ठाकुर के लिए फुलपरास विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिए थे। समाजवादी कार्यक्रमों को बिहार में मजबूती से लागू करने के उद्देश्य को फलीभूत करने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की कर्मभूमि बनाने में मुझे बलिदान देना पड़ा था। समाजवादी रास्ता पर चलना बड़ा कठिन है गिरना उतना ही आसान है। फुलपरास की धरती पूर्व से ही समाजवादी रही है। उन्होंने कहा कि एक सियासी दल को 28 वर्ष के बाद चुनावी वर्ष में मालूम हुआ कि फुलपरास कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रामकुमार यादव ने की और संचालन सुरेश चंद्र चौधरी ने की। जयंती समारोह में सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सीताराम यादव, प्रो एस पी मंडल,प्रो रामबली चंद्रवंशी, अशफाक रहमान, विद्यानंद राम,राजेश सिंह, लोहिया ब्रिगेड के आलोक कुमार यादव, शिक्षक नेता सूर्य नारायण यादव,तृप्ति नारायण कामत, डा विश्वनाथ कुशवाहा, जगदीश कामत,नागे सहनी, सुरेश पासवान,रामविलास साह, उग्र नारायण मंडल, जयचंद्र झा,देव नारायण गुरमैता, बाबाजी पासवान, कामेश्वर यादव, डा अमन कुमार आदि हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!