रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया मधुबनी में बिहार दिवस

संध्या काल सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम, एसपी
मधुबनी
मोहन झा
बिहार दिवस 2025 के अवसर पर वाटसन स्कूल मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शाम में उद्घाटन किया। बिहार दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र कुमार, डीडीसी, दीपेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा उत्सव एवं उल्लास के वातावरण में हजारों की संख्या में छात्रों सहित महिलाओं,पुरुषों ने वाटसन विद्यालय से स्टेशन चौक, बाटा चौक होते हुए पुनः वॉटसन स्कूल तक प्रभात फेरी निकाली , तत्पश्चात प्रातः देश के महापुरुषों यथा गाँधी जी,कवि विद्यापति,बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का भी किये।

खेल भवन वाटसन उच्च विद्यालय परिसर में कबड्डी बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बालिका वर्ग में खेले गए फाइनल मैच में मधुबनी की टीम ने पंडौल की टीम को 20- 7 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया इसी तरह बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल में मधुबनी की टीम ने पंडौल को 50-26 से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल में माउंट कार्मल जयनगर की टीम ने उच्च विद्यालय जयनगर की टीम को 26-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।

कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन अरविंद कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी एवं जिले के वरीय पदाधिकारीगण के द्वारा किया गया। कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में सुपर फूड मखाना के बुआई से लेकर विपणन तक के सभी प्रक्रिया को फ्लो चार्ट के माध्यम से बताया गया है।

वाटसन उच्च्य विद्यालय, मधुबनी में अलग-अलग विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं जागरूकता हेतु स्टॉल लगाया गया जिसका निरीक्षण जिला पदाधिकारी मधुबनी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा किया गया।सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय-सह-जिला बाल संरक्षण इकाई के स्टॉल पर जिला पदाधिकारी महोदय एवं उपविकास आयुक्त के द्वारा एक लाभुक को बैटरी चालित ट्राईसाईकिल दी गई।
वॉटसन स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह का जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा ने वरीय अधिकारियों के साथ केक काटकर किया औपचारिक शुभारंभ।

गुब्बारा गुच्छ हवा में उड़ाकर उन्नत एवं विकसित बिहार के साथ साथ कदम से कदम मिलाकर प्रगति करता मधुबनी का दिया संदेश। मुख्य समारोह स्थल में आपदा प्रबंधन विभाग के स्टॉल का किया उद्घाटन। प्रभारी पदाधिकारी आपदा परिमल कुमार ने पौधा देकर डीएम का किया स्वागत किया गया। स्थानीय एवं अतिथि कलाकारों ने अपनी कला के प्रदर्शन से खूब तालियां बटोरी।
ReplyForward
|