निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का त्योंथ गाँव में हुआ आयोजन

शिविर का उद्घाटन करते
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत नंदी भौजी चौक के समीप आरोग्यम हॉस्पिटल साहरघाट के तत्वाधान में शहर के चर्चित डॉक्टर संजय कुमार सुमन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में आने वाले सभी तरह के रोगियों के लिए हर विभाग के डॉक्टर मौजूद थे जिसमें स्वयं डॉ.संजय कुमार सुमन के आलावा खास तौर पर महिला रोगियों के लिए डॉ.आभा,जेनरल मेडिसिन के डॉ.इंद्रजीत कुमार व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिनव आनंद ने अपनी सेवाएं दी और शिविर में आने वाले रोगियों को उचित परामर्श व मुफ्त दवा भी मुहैया कराया।इस मौके पर त्योंथ पंचयात के पैक्स अध्यक्ष विवेक कुमार राय ने बताया कि हमें बेहद खुशी है जो बड़ी संख्या में हमारे यहाँ के लोगों को इस मेडिकल कैम्प के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ जिसके लिये डॉ.संजय कुमार सुमन धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने पीड़ित की सेवा को ही सबसे बड़ा मानव धर्म समजा और इस प्रकार का आयोजन किया।मौके पर आरोग्यम हॉस्पिटल साहरघाट के मशहूर डॉक्टर संजय कुमार सुमन ने राष्ट्रीय सहारा की टीम को बताया कि पीड़ित की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और कैम्प में आने वाले रोगियों को उचित परामर्श व दवा देकर ही भेजा जाता है साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में फीडबैक भी लिया जाता है ताकि रोगियों को पुरी तौर पर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा सके।इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में प्रभात रंजन,सुनील कुमार मुखिया,रौशन कुमार महतो,अहीर दीपक,कन्हैया यादव,एस सी झा,संजीव यादव व कमल देव यादव ने भी अपना बहुमूल्य समय देकर आयोजन को सफल बनाया।इस मेडिकल कैम्प में लगभग 300 से भी अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया।