मिथिला महोत्सव में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी सबसे बड़ा आकर्षण, डीएम ने की सराहना

0
रेत पर कलाकृति
मधुबनी 
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार जो कि हर खास मौकों पर रेत से अपनी कलाकृति बनाने को लेकर दुनिया भर में मशहूर हैं। इस वर्ष भी मिथिला महोत्सव के उद्घाटन अवसर जन जागरूकता को लेकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने विकसित बिहार के सात सूत्र कलाकृति बनाकर “उन्नत मिथिला, विकसित बिहार” का संदेश दिया हैं।बता दें कि दो दिवसीय मिथिला महोत्सव सह बिहार दिवस के आयोजन अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के सिकराहना अनुमंडल अन्तर्गत घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड के बिजबनी गांव निवासी रेतकला के महानायक मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने मधुबनी जिले के वाटसन स्कूल परिसर में जिला प्रशासन मधुबनी के अनोखी पहल पर दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद गुरुवार को मुख्य मंच के ठीक सामने में रखें एक ट्रक बालू पर 10 फीट ऊंची “उन्नत मिथिला, विकसित बिहार” स्लोगन के साथ बिहार सरकार के विकसित बिहार के सात सूत्र योजना की मनमोहक कलाकृति उकेरी है।रेत से बनी यह कलाकृति इतना मनमोहक की इस सैंड आर्ट को देख अभिभूत हुए मधुबनी डीएम अरविंद वर्मा ने मधुरेंद्र को विशेष रूप से बधाई दी। यह आकर्षण का केन्द्र बना हैं। महोत्सव देखने आ रहे लोग अपने सेलफोन में मधुरेंद्र की कलाकृति के साथ सेल्फी भी ले रहे है। मौके पर उपस्थित मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार यादव, सदर एसडीओ अश्वनी कुमार समेत सभी वरीय पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने मधुरेंद्र की कला का प्रशंसा करते बधाई दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!