सलहा में पांच दिवसीय महावीर झंडा का हुआ शुभांरम्भ

0
बेनीपट्टी
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचयात राज सलहा में 18 मार्च 2024 मंगलवार से पांच दिवसीय महावीर झंडा की शुरुआत हुई।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य सतिया देवी,ग्राम पंचयात राज सलहा के मुखिया रिझन ठाकुर व पंचायत समिति प्रतिनिधि नरेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।वहीं बुधवार को महावीर झंडा के आयोजन पर 251 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा सलहा पंचायत अंतर्गत विश्वकर्मा बाजार स्थित मंदिर परिसर से निकल कर प्रतीटोल होते हुए कुम्हानी नदी से जल लेकर वापिस मंदिर परिसर पहुँच कलश को पूजा स्थल पर अस्थापित किया गया।इस दौरान कलश व महावीर झंडा को देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटी हुई थी जो मेला में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था।इस कार्यक्रम का आयोजन महावीर झंडा पूजा समिति सलहा के द्वारा तेतर मंडल की अध्यक्षता में किया गया।महावीर झंडा के सचिव विष्णुदेव यादव,कोषाध्यक्ष महेन्द्र मंडल,उप कोषाध्यक्ष महावीर मंडल व सक्रिय सदस्य की भूमिका में अमरनाथ मंडल,उमेश मंडल आदि ने अपनी भागीदारी निभाया।वहीं महावीर झंडा के सहयोग कर्ता के रूप में वरुण कुमार यादव महावीर झंडा के दौरान हाथों में माइक लेकर मेला के एक एक बिंदुओं पर आँगनतुको को विधि व्यवस्था से लेकर अन्य आवश्यक चोजों पर निर्देशित करते दिखाई दिये।इस पांच दिवसीय महावीर झंडा के आयोजन पर सभी झरनी खिलाड़ियों को ग्राम पंचयात राज सलहा के मुखिया रिझन ठाकुर ने अपने निजी कोष से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। पांच दिवसीय महावीर झंडा के इस आयोजन में दिनांक 19 मार्च से 21 मार्च तक आल्हा उदल के नृत्य व नाटक का कार्यक्रम होगा और अंतिम दिन 22 मार्च को संस्कृतिक कार्यक्रम होगा।इस मौके पर ग्राम पंचायत राज सलहा के मुखिया रिझन ठाकुर ने बताया कि पंचायत में सुख शांति समृद्धि व आपसी भाईचारा को नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए यह महावीर झंडा का आयोजन किया गया है इसको लेकर पुरे पंचायत में उत्स्व का माहौल है।वहीं पंचयात समिति सदस्य प्रतिनिधि नरेश यादव ने कहा कि महावीर झंडा के आयोजन से पंचायत में उत्सव का माहौल है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!