20 एवं 21 मार्च को होगा मधुबनी में मिथिला महोत्सव

0
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंची छात्राएं
मधुबनी
मिथिला महोत्सव 2025 का आयोजन 20 एवं 21 मार्च तथा बिहार दिवस का आयोजन 22 मार्च 2025 को वॉटसन स्कूल मधुबनी के परिसर में होगा । इस दौरान  20 मार्च और 22 मार्च 2025 को 11 बजे दिन से स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होनी है। इस परिप्रेक्ष्य में आज वॉटसन स्कूल के हॉल में उक्त प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले नवयुवक नवयुवतियों को “परफॉरमेंस स्क्रीनिंग” के तहत चयनित किया गया। उक्त गतिविधि का निरीक्षण करने पंहुचे सदर अनुमण्डल पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने चयन समिति को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योग्य नवयुवक नवयुवतियों को अपना कौशल दिखाने का अवसर मिले। उन्होंने मिथिला महोत्सव और बिहार दिवस के ज़िला स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाओं के प्रयास की सराहना भी की।उन्होंने उम्मीद जताई कि 20 और 22 मार्च को भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।उक्त अवसर पर मीडिया संभांग प्रभारी, समग्र शिक्षा अभियान, कुमारी रीना, एडीपीसी, समग्र शिक्षा अभियान, सुजीत कुमार सिंह, चयन समिति के सदस्य उमेश कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ मीनाक्षी कुमारी, मधु कुमारी, डॉ शिवनारायण मिश्र, प्रेरणा कुमारी, सार्थक सुमन, सुधा कुमारी, शहाबुद्दीन, रिंकी कुमारी एवं वॉटसन स्कूल के प्राचार्य अजीत कुमार साहू आदि मौजूद थे। इस दौरान शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय, रिज़िनल सेकेंडरी, आईपीएस, क्रिएटिव पब्लिक स्कूल, जीएमएसएस उच्च विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरी पश्चिम, राज सेमिनरी आदि से मीनाक्षी प्रभा, अंशु प्रिया, हर्षिता, स्नेहा झा, वैभव मिश्र, अदिति आर्या, आम्या झा, सुहानी कुमारी, साक्षी कुमारी सहित बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!