पहले मुकाबले में मधुबनी ने नवादा को 5-1 से हराया

0
72 वीं मौउनुल हक फुटबॉल प्रतियोगिता का डीएम उद्घाटन करते
जयनगर
जिले के जयनगर में पहली बार 72 वीं बिहार राज्य एस एम मौउनुल हक फुटबॉल प्रतियोगिता कप का आयोजन किया गया है। इस 72 वीं एस एम मौउनुल हक फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने फुटबॉल को पांव से शूट मार कर एवं कबूतर को पिंजरे से आजाद कर किया। जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 18 मार्च से 24 मार्च तक टाउन क्लब जयनगर के नेतृत्व में +2 उच्च विद्यालय जयनगर के ऐतिहासिक क्रीड़ा मैदान  में मंगलवार से यह प्रतियोगिता बिहार राज्य फुटबॉल एसोसिएशन के क्षेत्र -03, ग्रुप-बी के अंतर्गत आयोजित किया गया है। इसमें पांच जिलों-जमुई, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय और मेजबान मधुबनी की टीमें भाग ले रही हैं।पहले लीग मैच मुकाबला मधुबनी और नवादा की टीमों के बीच हुआ। इस मैचमें मधुबनी ने नवादा को 5-1 से हराकर विजयी शुरुआत की। मैच का संचालन बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के मान्यता प्राप्त रेफरी सुभाष सिंह और अन्य निर्णायकों ने किया।अवसर पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसडीएम वीरेंद्र कुमार, डीएसपी विप्लव कुमार, अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता, थानाध्यक्ष अमित कुमार टाउन क्लब जयनगर के अध्यक्ष कैलाश पासवान सह मुख्य पार्षद नगर पंचायत जयनगर, पवन सिंह सचिव सह भूतपूर्व पैक्स अध्यक्ष जयनगर,गणेश पासवान उपाध्यक्ष,सुभाष सिंह उप सचिव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, राजद नेता प्रदीप प्रभाकर,शिव शंकर ठाकुर,पवन यादव, संतोष साह, अरविंद तिवारी अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस उद्घाटन मैच के पहले दिन के मुकाबले में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मधुबनी एवं नवादा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि खेल भावना से खेलने की अपील खिलाड़ियों से किया। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है। इस तरह आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!