निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का लडुगामा गांव में हुआ आयोजित

0
जानकारी देते डॉ बी झा मृणाल
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड के विशनपुर पंचायत अंतर्गत लडुगामा हाई स्कूल के प्रांगण में मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ। सुप्रसिद्ध चिकित्सक व बिहार भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ बी झा मृणाल के सौजन्य से पटना के पालिका विनायक हॉस्पिटल के द्वारा कुशल चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी में इस मेडिकल कैंप में करीब 700 जरुरतमंदों ने आंख रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ गौरव कुमार, फिजिशियन डॉ प्रशांत से परामर्श लेते हुए दवाइयां प्राप्त की। मेडिकल कैंप का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी गोविंद झा, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र नारायण राय एवं सुधीर झा, पूर्व जिप सदस्य खुशबू कुमारी, पूर्व मुखिया अरुण साह, प्रवीण जी, अभिषेक कुमार गोल्डन की उपस्थिति में डॉ बी झा मृणाल के द्वारा फीता काटकर किया। उद्घाटन से पूर्व सभी आगत अतिथियों को पाग एवं शॉल से सम्मान किया गया।कैम्प में पहुंचे जरूरतमंद लोग आंख रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ गौरव कुमार, फिजिशियन डॉ प्रशांत से परामर्श लेते हुए दवाइयां प्राप्त की। सुबह से ही अच्छी खासी संख्या में लोगों कैम्प में पहुंचने लगे, जो कि यह सिलसिला शाम तक चलते रहा। जिसमें जरुरतमंदों को मुफ्त चिकित्सीय परामर्श के साथ दवाई उपलब्ध कराई गई। इस बाबत कैम्प के संयोजक डॉ बी झा मृणाल ने बताया कि हमारी कोशिस है कि अपने गृह क्षेत्र में हर संभव स्वास्थ्य व शिक्षा के मामले में लोगों तक अपनी सेवा पहुंचाई जाय। लिहाजा कैम्प में आने वाले लोगों को ना सिर्फ परामर्श मिलता है बल्कि उन्हें निःशुल्क दवाई भी मिल रही है। जिन मरीजों को नेत्र या अन्य स्वास्थ्य समस्या है उनका ऑपरेशन भी मुफ्त हो रहा है। कैम्प में नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें चश्मा भी मुहैया कराई जा रही है। जिन्हें विशेष जांच की जरूरत है उनकी जांच रिपोर्ट पटना से करवाकर घर तक दवाई व चश्मा पहुंचाई जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!