किसी भी परिस्थिति में डीजे की अनुमति नहीं दी जाए ::-एसडीओ

बेनीपट्टी
होली त्योहार के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ठ में मगलवार को विधि व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक प्रभारी एसडीओ श्री विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई। प्रभारी एसडीओ द्वारा सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ को निदेशित किया गया कि होली के दिन सभी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने संवेदनशील स्थलों पर जहाँ पूर्व में किसी प्रकार के सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का इतिहास हो तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में जहाँ मस्जिद अवस्थित हो वहाँ विशेष सतर्कता बरतेंगे। किसी भी परिस्थिति में डीजे की अनुमति नहीं दी जाए , साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि भोजपुरी द्विअर्थी गाना नहीं बजाया जाए, इसके लिए सरकार द्वारा अलग से निर्देश जारी किया गया है l प्रभारी एसडीओ के द्वारा बताया गया कि सभी बीडीओ और एसएचओ यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्रांतर्गत सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी अपने-अपने निर्दिष्ट स्थान पर ससमय उपस्थित रहे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने आसूचना तंत्र को मजबूत रखने एवं किसी भी अपवाह का तुरंत खंडन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सभी प्रखण्ड स्तर पर नियंत्रण-कक्ष की स्थापना की जाए ताकि किसी भी प्रकार की संवादहीनता न हो । प्रभारी एसडीओ ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष अपने यहाँ शांति समिति की मीटिंग आज ही कर लेंगे तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे। होली खेलने वाली टोली पर भी पैनी नजर बनाए रखेंगे तथा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में अनुमंडल प्रशासन से सम्पर्क स्थापित कर सूचना देंगे तथा सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखेंगे। प्रभारी एसडीओ के द्वारा अग्निशमन पदाधिकारी को संवत् की रात पूरी सतर्कता बरतने और अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल में समुचित व्यवस्था करने तथा एम्बुलेंस तैयार रखने का भी निर्देश दिया। बैठक में बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष,सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी उपस्थित थे।