होली मिलन समारोह में हजारों कि संख्याओं में समर्थकों का उपस्थिति

होली मिलन
मधुबनी
बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी महिला नेत्री कल्पना सिंह द्वारा 11 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के खाजेडीह में किया गया। इस समारोह में बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के सभी सामाजिक माता एवं बहने व सम्मानित एवं पिता तुल्य अभिभावक समेत हजारों के जनसैलाब में पहुंचे भीड़ के लोगों के मौजूदगी में होली मिलन का कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान का रंगारंग स्टेज प्रोग्राम रखा गया था। जिसमें कई गायक कलाकारों के साथ रंगमंच पर अपनी कला पेश करने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने इस अवसर पर कल्पना सिंह समाजसेवी सह भावी बाबूबरही विधानसभा प्रत्याशी ने विधानसभा क्षेत्र वासियों के साथ पूरे बिहार के लोगों को होली की बधाई और शुभकामना दी है।