21प्रखंडों के लिए 21 चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

0
 झंडी दिखा कर रवाना करते वाहन को
मधुबनी
जिला के लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी एवं जिला  लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, झंझारपुर के तहत कुल 21 प्रखंडों के लिए 21 चापाकल    मरम्मती दल को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा  ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला के लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी अन्तर्गत कुल 11 प्रखंडों के लिए 11 चापाकल मरम्मति दल का रवाना जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। सभी मरम्मति दल में चापाकल मिस्त्री एवं खलासी चापाकल मरम्मति के सामग्री के साथ मौजूद है। इस प्रमण्डल अन्तर्गत कुल 25186 अदद चापाकल है, जिसमें अब तक के सर्वे के अनुसार 2756 अदद चापाकल खराब है, जिसके मरम्मति हेतु प्रत्येक प्रखंड में एक अदद मरम्मति दल भ्रमणशील रहकर मरम्मति का कार्य करेंगे, ताकि गर्मी के मौसम में कहीं भी पेयजल की समस्या ना हो। चापाकल मरम्मति कार्य से संबंधित कोई भी शिकायत प्रमण्डल अन्तर्गत स्थापित नियंत्रण कक्ष से किया जा सकता है। लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी का दूरभाष सं0-06276-296190 है। आज ही लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, झंझारपुर अन्तर्गत कुल 10 प्रखंडों के लिए 10 चापाकल मरम्मति दल का रखाना जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, झंझारपुर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। सभी मरम्मति दल में चापाकल मिस्त्री एवं खलासी चापाकल मरम्मति के सामग्री के साथ मौजूद है। इस प्रमण्डल प्रमण्डल अन्तर्गत कुल 20652 अदद चापाकल है. जिसमें अब तक के सर्वे के अनुसार 2410 अदद चापाकल खराब है. जिसके मरम्मति हेतु प्रत्येक प्रखंड में एक अदद मरम्मति दल भ्रमणशील रहकर मरम्मति का कार्य करेंगे, ताकि गर्मी के मौसम में कहीं भी पेयजल की समस्या ना हो। चापाकल मरम्मति कार्य से संबंधित कोई भी शिकायत प्रमण्डल अन्तर्गत स्थापित कंट्रोल रूम से किया जा सकता है। लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, झंझारपुर का दूरभाष सं0-06273-222280 है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!