मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बनाए गए बेस के बदौलत टेक ऑफ स्टेज में पहुंचा बिहार ::: सांसद संजय झा

0
जानकारी देते राज्यसभा सदस्य संजय झा
मधुबनी
मोहन झा
संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष, राज्य सभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में बनाए गए बेस के बदौलत बिहार अब टेक ऑफ स्टेज में पहुंच गया है ।गुरुवार को मधुबनी जिलान्तर्गत झंझारपुर प्रखंड के अड़रियासंग्राम आवास पर श्री झा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त बातें कही ।अपने द्वि दिवसीय मिथिला दौरे के दौरान राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा बुधवार की रात अड़रियासंग्राम पहुंचे ।गुरुवार की सुबह वे अपने पैतृक आवास पर मधुबनी, दरभंगा सहित अन्य क्षेत्रों से पहुंचे एनडीए कार्यकर्ताओं सहित आम जनों से भेंट के दौरान उनकी समस्याओं से अवगत होकर समाधान किया ।उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा गठित मखाना बोर्ड पर भी अब जल्द ही काम शुरू हो जायेगा । इससे लगभग चार हजार करोड़ का बिजनेस होगा । सांसद संजय झा ने बताया कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बन रही नई एन. एच. सड़क का मेजर एरिया मधुबनी जिले में पड़ेगा । यह सड़क फुलपरास के नरहिया से निकलेगा । इस सड़क के निर्माण के बाद आने वाले समय में लौकहा, लौकही सहित भारत नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र ईनवेस्टमेंट और इंडस्ट्रीज का सबसे बड़ा हब बन जाएगा । सांसद श्री झा ने कहा कि मधेपुर से भूपट्टी चौक तक डबल लेन सड़क बनाया जाएगा । दरभंगा से जयनगर तक बनने वाली डबल लेन सड़क का भी रिव्यू किया गया है । इस अवसर पर मिथिला के वरीय शिक्षाविद प्रोफेसर जयशंकर झा, सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल कुमार, जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष सह दिशा मधुबनी की सदस्या सोनी कुमारी, मधुबनी जदयू के जिलाध्यक्ष फूले भंडारी, दरभंगा जदयू के जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल, जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मधुबनी जिलाध्यक्ष जावेद अनवर, वरिष्ठ जदयू नेता अब्दुल कय्यूम, दरभंंगा के जदयू नेता अशरफ हुसैन, कुमर जी झा, अनुप कश्यप, जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अजय कुमार टिबरेवाल, विजय कुमार महतो, अड़रियासंग्राम के मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार झा, पूर्व मुखिया अब्दुरर्शीद, समाजसेवी गौतम झा, रितेश कुमार राय, भाजपा नेता एवं जिला पार्षद रणधीर खन्ना, भाजयुमो नेता अजितेश झा राहुल, परसाधाम पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पिपरौलिया पंचायत के मुखिया रविन्द्र ठाकुर, अड़रियासंग्राम पैक्स अध्यक्ष भोला पासवान, जलसैन के मुखिया राजेश मिश्रा, महिनाथपुर के मुखिया प्रतिनिधि मुरारी झा, कैथिनियां के पूर्व मुखिया श्रवण ठाकुर सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!