बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को दी बधाई और शुभकामना
सम्मानित करते भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद
मधुबनी
भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को बधाई देने वालों की ताता लगा हुआ है। प्रदेश भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद ने पटना स्थित भाजपा कार्यालय में डॉ. जायसवाल को मिथिला की परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। वहीं मौके पर मधुबनी जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा, महामंत्री देवेन्द्र यादव, जन्मेजय सिंह, सुबोध चौधरी, श्रवण साह, मुन्ना चौधरी आदि उपस्थित थे । डॉ. जायसवाल ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प के साथ संगठन को मजबूत करने और प्रदेश के विकास में योगदान का संकल्प दोहराया।