प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20302 लाभुक को प्रथम किश्त की राशि मिला

0
गृह प्रवेश का चाबी देते डीएम
मधुबनी
मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 3 लाख लोगों को 1200 करोड रुपए की राशि एकमुश्त वितरित किया गया। जिसमें सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं प्रत्येक जिले के पांच स्वीकृति प्राप्त लाभुक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम सेवा से शामिल हुए। मधुबनी जिले में भी इसको लेकर समाहरणालय सभा कक्ष सहित सभी प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मधुबनी जिला अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य में से 20302 लाभुक को प्रथम किश्त की राशि वितरित की गई। समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में  जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा मधुबनी जिले के  पांच लाभुक को प्रतीकात्मक रूप से स्वीकृति पत्र का वितरण एवं पांच वैसे लाभुक जिनको वित्तीय वर्ष 24- 25 में प्रथम किस्त,द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि दी गई थी उनके आवास पूर्ण होने के उपरांत गृह प्रवेश कार्यक्रम में  प्रतीकात्मक रूप से चाभी भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी उप विकास आयुक्त नीरज कुमार, निदेशक लेखा, लेखा पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम संपूर्ण  जिले में प्रखंड विकास प्राधिकारी द्वारा भी आयोजित किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!