अंकेक्षण अधिकारी रानी राज आईजी विकाश वैभव द्वारा किये गए सावित्रीबाई फूले सम्मान सम्मानित
सम्मानित होते
मधुबनी
लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रानी राज जो वर्तमान में अंकेक्षण अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं जिन्हें साबित्री बाई फूले सम्मान से आईजी विकाश वैभव द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मिथिला वाटिका मधुबनी में आयोजित किया गया था। बता दें रानी राज अपनी संस्था धूमकुड़िया के माध्यम से लगातार भाषा-संस्कृति पर काम कर रही है। विलुप्त हो रही भाषा को लेकर कई तरह के डिजिटल कार्यक्रम चला रही है। इसके साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी इनके द्वारा कई तरह के प्रसंसनीय काम किये गए हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रानी ने कही कि आज महिलाएं गृह विज्ञान से लेकर रॉकेट विज्ञान तक सब में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं ऐसे में जरूरत है घर में झाड़ू बेलन तक सिमटी महिलाओं को की वो खुद को पहचानें,देश दुनिया को समझें और उसमें अपना योगदान सुनिश्चित करें । क्षमताएं सबमें बराबर हैं।
ReplyForward
|