जलवायु परिवर्तन के अनुरूप अपनी खेती को आगे बढ़ाएं ताकि  जलवायु परिवर्तन बाधक न हो::-जिलाधिकारी

0
जिलाधिकारी किसान को देते ट्रैक्टर की चाबी
मधुबनी
किसान मेला – सह- प्रदर्शनी एवं यशस्वी किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को जिला कृषि कार्यालय, मधुबनी के प्रांगण में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा,   श्रीमति बिंदु गुलाब यादव अध्यक्ष ,जिला परिषद मधुबनी , जिला कृषि पदाधिकारी  ललन कुमार चौधरी, मंगलानंद झा एवं डॉ  एस के गंगवार वरीय वैज्ञानिक – सह – प्रधान , कृषि विज्ञान केंद्र , बसैठा , सुखेत के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुए किसान बंधु जलवायु अनुकूल कृषि के कार्यक्रम अपनाए  और जलवायु परिवर्तन के अनुरूप अपनी खेती को आगे बढ़ाएं ताकि  जलवायु परिवर्तन बाधक न हो । उन्होंने  अपने संबोधन के क्रम में सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया कि पीएम कुसुम योजना , पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना तथा जल संरक्षण , जल संचयन के योजनाओं को अपनाते हुए जल का सदुपयोग करें , ताकि आने वाले दिनों में पीने के जल का संकट से जूझने की नौबत नहीं आए । उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि आप अपने जल श्रोतों यथा निजी चापाकलो, कुओं  आदि के पास सोखता का निर्माण अवश्य करे साथ ही छत वर्षा जल संचयन को भी अपनाए,ताकि अधिक से अधिक जल संचयन किया जा सके।    जिला परिषद अध्यक्ष , श्रीमती बिंदु गुलाब यादवके द्वारा किसानों को संबोधन के क्रम में बताया गया कि किसान भाई वैज्ञानिकों के द्वारा अनुशंसित तकनीक का प्रयोग अपने खेतों पर करें तथा जैविक खाद का उपयोग करते हुए अपनी खेती करें । जिससे आपके पर्यावरण के साथ-साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी श्री ललन कुमार चौधरी ने किसानों से अनुरोध किया कि धान,  गेहूं की खेती के साथ-साथ किसान अगर मक्का की खेती करते हैं तो उन्हें ज्यादा लाभ होगा । साथ ही गरमा में किसान बंधु मड़ुआ का खेती की तरफ आगे बढ़े और अपनी खेत को मड़ुआ की फसल से आच्छादित करें । इस अवसर पर जिले के किसानों के द्वारा तरह-तरह के फल फूल एवं सब्जियां का स्टॉल लगाया गया था तथा कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र आपूर्ति करने वाले प्रतिष्ठानों के द्वारा प्रतिष्ठानों के द्वारा कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई* थी ।  इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक,  कृषि अभियंत्रण,   गौतम कुमार , उप  परियोजना निदेशक , आत्मा,  राकेश कुमार राहुल, सहायक निदेशक , उद्यान डॉ सुजीत कुमार , जिला पशुपालन पदाधिकारी,  डॉ राजेश,  जिला मत्स्य पदाधिकारी,  जिला परियोजना प्रबंधक,  जीविका, के साथ-साथ जिले के सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी , प्रखंड* *कृषि पदाधिकारी , प्रखंड तकनीकी प्रबंधक , सहायक तकनीकी प्रबंधक,  कृषि समन्वयक,  किसान* *सलाहकार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!