3576 शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच विशिष्ट शिक्षक के नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण
मधुबनी
नगर भवन, मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में सक्षमता 2 उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। ज़िला स्तरीय उक्त समारोह का उद्घाटन ज़िलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा किया गया। गौरतलब हो कि शनिवार को पूरे ज़िले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में कुल 3576 शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच विशिष्ट शिक्षक के नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस कड़ी में नगर भवन में आयोजित ज़िला स्तरीय मुख्य समारोह में रहिका, राजनगर और पण्डौल के चयनित कुल 100 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। अपने संबोधन में ज़िलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने शिक्षकों को देश और समाज को दिशा देने वाला बताया। उन्होंने अपने स्कूली दौर को याद करते हुए बताया कि किस प्रकार बच्चों के मन में अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति अपार श्रद्धा समाई रहती है। बच्चे हमेशा अपने गुरूजनों का अनुसरण करते हैं। ऐसे में शिक्षकों को अपने व्यक्तित्व को भी उसी ज्ञान और शील की प्रतिमूर्ति के रूप में गढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा की शिक्षकों का प्रभाव केवल कक्षा तक ही सीमित नहीं रहता। बल्कि, कक्षा और विद्यालय की चारदीवारी के बाहर भी छात्र और अभिभावक उनकी ओर आशा और अपेक्षाओं भरी नज़र से देखते हैं। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षकों से बच्चों के बीच ज्ञान और समझ के बेहतर वातावरण निर्माण हेतु संकल्पित होने का आह्वान किया और चेतना सत्र के बेहतर इस्तेमाल पर बल दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधान परिषद सदस्य श्री घनश्याम ठाकुर ने शिक्षकों के हित में सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों का ज़िक्र किया और अपनी शुभकामनाएँ दीं। उपस्थित नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों में खुशी उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई पड़ रही थी। शिक्षक शिवनारायण मिश्र, मोहन कुमार, नीति सिंह, मनीष कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए सरकार का इसके लिए धन्यवाद दिया।उक्त अवसर पर ज़िला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अश्वनी कुमार, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन, विमलेश कुमार चौधरी, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक मणिभूषण, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा शुभम् कसौधन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिषेक कुमार ने किया।