महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भव्य मेला का किया गया आयोजन
महाशिवरात्रि मेला का उद्घाटन करते भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद
मधुबनी
मधुबनी विधानसभा के भगवतीपुर स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव स्थान में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर प्रदेश भाजपा नेता एवं स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया और भगवान भूतनाथ महादेव की जयकारों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं, राजनगर विधानसभा के बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव स्थान, देवहार (अन्धराठाढ़ी) में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य आयोजन हुआ, जहां अमरनाथ प्रसाद ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। शिवभक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।दोनों धार्मिक कार्यक्रमों में हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे और मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता अमरनाथ प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि केवल पूजा का पर्व नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। भगवान शिव का आशीर्वाद सभी भक्तों पर बना रहे, यही मेरी प्रार्थना है। वहीं भाजपा नेता बाबूबरही विधानसभा के मदनेश्वर स्थान, बेला नवटोली मुनीबाबा मंदिर, झिटकियाही शिवमन्दिर, बाबूबरही बाजार शिवमन्दिर, भटसिमरि नीलमणिनाथ महादेव, राजनगर बाबा भूतनाथ महादेव स्थान और मंगरौनी बाबा एकादश रुद्र में पूजा अर्चना कर रुद्राभिशेष किया । इस मौके पर भगवतीपुर में छेदी साहु, दुर्गा मुखिया, श्रवण ठाकुर और देवहार में सुमन महादेव, सुधा महादेव, सुंदर झा, प्रवीण झा, प्रदीप सांडिल्य, बाऊयेजी महादेव, भाजपा नेता फेकू यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।