अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाला शातिर अपराधी चार पिस्तौल 46 जिंदा कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार ::- एसपी
जानकारी देते एसपी
मधुबनी
मधुबनी पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है की गुप्त सूचना मिला कि जिले के रहिका थानांतर्गत जगतपुर मुसहरी टोल चैती दुर्गा मन्दिर के पास बेचन सदाय नाम का एक व्यक्ति, जो हथियार तस्करो के साथ मिलकर अवैध हथियार का खरीद–बिक्री कर रहा है, जिसका गलत प्रभाव समाज के लड़को पर हो रहा है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए प्राप्त निर्देशानुसार उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधुबनी के नेतृत्व में विशेष टीम गठन करते हुए त्वरित कार्रवाई कर बेचन सदाय, पिता–डोमू सदाय, साकिन–जगतपुर मुसहरी टोल, थाना–रहिका, जिला–मधुबनी के घर पर छापामारी किया गया, तो उक्त व्यक्ति के घर से तलाशी के दौरान भाड़ी मात्रा में हथियार,जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार रखने, उपयोग तथा खरीद–बिक्री करने आदि के आरोप में बेचन सदाय, उम्र–62 वर्ष, पिता–डोमू सदाय, साकिन–जगतपुर मुसहरी टोल, थाना–रहिका, जिला–मधुबनी एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध रहिका थाना काण्ड संख्या-50/25, दिनांक-25/02/25, धारा-25(1-b)a/26/29/30/35 आर्म्स एक्ट 1959 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया एवं मौके वारदात पर बेचन सदाय को निम्नाकित हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।गिरफ्तार हथियार तस्कर के पास से देशी कट्टा- 3 , पिस्टल–1, मैगजिन – 3 ,12 बोर का जिंदा कारतूस-37 8एम एम का जिंदा कारतूस-6 7.65 एम एम का जिंदा कारतूस-3 बरामद किया गया है।