जन विकास सेवा संस्थान एनजीओ के द्वारा छात्राओं को निशुल्क स्कूल बैग का वितरण
बच्चों को दी गई बेग
मधुबनी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी उच्च विद्यालय के प्रांगण में एनजीओ जन विकास सेवा संस्थान के द्वारा 100 दलित,महादलित एवं अन्य छात्राओं को निशुल्क स्कूल बैग का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित संस्था समन्यवक विजेता कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के बारे में जागरूक किया उन्होंने घरेलू हिंसा, तेजाब फेंकना, बलात्कार, दहेज उत्पीड़ आदि कुरीति के बारे में बताया। मौके पर संस्था के सह उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने छात्राओं को मनोबल बढ़ाते हुए चरित्र हरण, कार्य स्थल पर लैंगिक हिंसा, मानसिक हिंसा एवं लैंगिक अनुपात में कमी के बारे में बताया। वहीं संस्था के मीडिया प्रभारी रंजीत ठाकुर ने भी छात्राओं को पढ़ने और आगे बढ़ाने को लेकर प्रेरित किया। मौके पर मिथिला पेंटिंग शिक्षिका आंचल राज, राम कुमारी शर्मा, उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मदन मोहन यादव, शिक्षिका रंजीता कुमारी एवं सभी शिक्षक गण व छात्राएं उपस्थित थे।