वसंत पंचमी महोत्सव 2025 का भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजन
कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी
मधुबनी
कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में वसंत पंचमी महोत्सव 2025 का रंगारंग आयोजन नगर भवन मधुबनी में सोमवार को शाम में किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुभारंभ अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार,उप निर्देशक जनसंपर्क परिमल कुमार,जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित का किया। अपर समाहर्ता संतोष कुमार ने अपने संबोधन में कहा किबसंत ऋतु साल का सबसे सुहावना एवं खूबसूरत मौसम माना जाता है। यह खुशी और आनंद का मौसम है,क्योंकि यह पेड़,पौधों के लिए नई शुरुआत का समय है ।कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा इस उत्साहपूर्ण मौसम को उत्सव के तौर पर मनाने हेतु बिहार के सभी जिलों में वर्ष 2025 से वसंत पंचमी महोत्सव का प्रारंभ किया गया है ।जिसके तहत मधुबनी जिला के चित्रकला संस्थान में राम कुमार पंडित एवं उनके सहायक द्वारा टेराकोटा वर्कशॉप लगाया गया, नगर भवन मधुबनी में जिले के विरासत के फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सिक्की कला , उत्पाद, टेराकोटा उत्पाद, वुडन उत्पाद इत्यादि की प्रदर्शनी, कवि सम्मेलन, मिथिलांचल की लोकप्रिय लोकनृत्य(चौमासा), लोकगायन ( जोगिरा एवं होली गीत), शास्त्रीय गायन एवं वादन( मौसम आधारित राग) इत्यादि का आयोजन बहुत धूम धाम से किया गया।