दिल्ली में विधायक संजीव झा ने ली संस्कृत में शपथ
संस्कृत भाषा में शपथ लेते विधायक संजीव झा
मधुबनी
मोहन झा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार चौथी बार बुराड़ी विधानसभा से जीत दर्ज कराने वाले संजीव झा ने सोमवार को संस्कृत भाषा में शपथ ली । मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिला के सुन्दरपुरभिट्ठी गांव निवासी विधायक संजीव झा मिथिला के परिधान धोती-कुर्ता-पाग-दोपटा के संग प्रथम बार राज भाषा हिन्दी तथा लगातार दो बार अपनी मातृभाषा मैथिली में शपथ लिये थे। इस बार संस्कृत प्रेमियों के आग्रह पर दिल्ली विधानसभा में संस्कृत भाषा में शपथ लिए । संस्कृतभारती बिहार के प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ रामसेवक झा ने विधायक संजीव झा जी को शुभकामना देते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा के संरक्षण में संस्कृत भाषा की महती भूमिका है। संस्कृत भाषा में शपथ लेकर विधायक संजीव झा ने एक सुखद संदेश दिल्ली सहित अन्य संस्कृत प्रेमियों को दिये है।संस्कृत भाषा में शपथ लेने पर इनके गृह जिला मधुबनी के संस्कृत प्रेमियों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। शुभकामना देते हुए डॉ .रमेश कुमार झा, आचार्य राघवेन्द्र राघव, डाॅ.श्याम सुंदर चौधरी, डाॅ रामसेवक झा, गोविंद कुमार झा, मुरलीधर चौधरी, प्रजापति ठाकुर,प्रकाश झा, अरुण झा सहित दर्जनों सहित प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की ।